बांग्लादेश में इजराइल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने किया व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर हमला, 56 गिरफ्तार

बांग्लादेश में इजराइल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने किया व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर हमला, 56 गिरफ्तार

बांग्लादेश में इजराइल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने किया व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर हमला, 56 गिरफ्तार
Modified Date: April 8, 2025 / 10:19 pm IST
Published Date: April 8, 2025 10:19 pm IST

ढाका, आठ अप्रैल (भाषा) बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में फलस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों लोगों ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों समेत व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमला किया, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और तोड़फोड़ में कथित रूप से शामिल 56 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

फलस्तीनियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने और गाजा पर इजराइली हमलों की निंदा करने के लिए सोमवार को विभिन्न शहरों में विरोध रैलियां निकाली गईं।

अधिकारियों ने बताया कि विरोध प्रदर्शन उस समय हिंसक हो गया जब भीड़ ने सिलहट, चट्टगांव, खुलना, बारिशाल, कुमिला और ढाका में बाटा शू, केएफसी और डोमिनोज़ पिज्जा की दुकानों समेत दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर हमला करना शुरू कर दिया।

 ⁠

मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने देश के विभिन्न हिस्सों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमलों में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए रात भर छापेमारी की।

उन्होंने कहा, ‘‘ इन घटनाओं के संबंध में अब तक कम से कम 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि अधिकारी तोड़फोड़ में शामिल और लोगों की पहचान करने के लिए वीडियो फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं।

आलम ने कहा कि ये अभियान तब तक जारी रहेंगे जब तक इस हिंसा और विनाश के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को पकड़ नहीं लिया जाता।

यह तोड़फोड़ अंतरिम सरकार द्वारा आयोजित चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय निवेश शिखर सम्मेलन से पहले हुई, जिसका उद्घाटन मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस बुधवार को करेंगे।

इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक उद्यमियों को आकर्षित करना है क्योंकि बांग्लादेश विदेशी और घरेलू दोनों तरह के निवेश के लिए इच्छुक है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में