‘देशहित’ में युवा जमकर पिए शराब, बिक्री बढ़ाने के लिए भी दें आइडिया, इस देश में की जा रही अपील

amazing news : किसी देश में युवाओं से शराब पीने के लिए कहा जाए, तो सुनने में अजीब लगता है। लेकिन यह अफवाह नहीं बल्कि सौ प्रतिशत सही खबर है।

‘देशहित’ में युवा जमकर पिए शराब, बिक्री बढ़ाने के लिए भी दें आइडिया, इस देश में की जा रही अपील
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: August 20, 2022 11:46 pm IST

amazing news : किसी देश में युवाओं से शराब पीने के लिए कहा जाए, तो सुनने में अजीब लगता है। लेकिन यह अफवाह नहीं बल्कि सौ प्रतिशत सही खबर है। वहीं शराब पीने वालों से शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए आइडिया मांगा जा रहा है। यह सब कुछ हो रहा है जापान में । एशिया के एक देश में राजस्व में आई कमी की भरपाई के लिए युवाओं से शराब पीने की अपील की जा रही है।

जापान के युवा पर्याप्त मात्रा में शराब नहीं पी रहे हैं। कोविड के बाद से रेस्टोरेंट और बार में शराब की बिक्री में गिरावट आई है। इस वजह से देश के राजस्व में कमी दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जापान की नेशनल टैक्स एजेंसी ने Sake Viva नाम से एक कैंपेन शुरू किया है। इसके तहत 20 से लेकर 39 साल की उम्र के लोगों से व्हिस्की, वाइन और बीयर जैसी ड्रिंक्स पीने को कहा जा रहा है। साथ ही एजेंसी ने कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया भी मांगे हैं, जिनसे शराब की बिक्री बढ़ सके।  लोग सितंबर के आखिरी तक अपने आइडिया भेज सकते हैं। लोग प्रोडक्ट और इसके डिजाइन को लेकर भी अपने आइडिया दे सकते हैं।

Read More: Mohan Markam का बयान | 2023 चुनाव में BJP की हार, BJP प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को दी चुनौती

 ⁠

वर्ल्ड बैंक के आंकड़े के अनुसार, जापान में लगभग एक तिहाई आबादी 65 साल या उससे अधिक उम्र की है। जापान टाइम्स के अनुसार, शराब से टैक्स रेवेन्यू 1980 में 5 फीसदी था, जो 2020 में घटकर 1.7 फीसदी रह गया। टैक्स एजेंसी के अधिकारी के अनुसार, कोविड के संकट के दौरान वर्क फ्रॉम होम में कुछ हद तक शराब की खपत बढ़ी थी।

Read More: कपिल सिब्बल ने CBI पर साधा निशाना, कहा – ‘पिंजरे का तोता अब आजाद हो गया’

टैक्स एजेंसी द्वारा चलाए जा रहे कैंपेन को लेकर वेबसाइट पर कहा गया है कि बर्थ रेट में गिरावट और बढ़ती उम्र वालों की संख्या में बढ़ोतरी की वजह से जीवनशैली में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इस तरह के परिवर्तन की वजह से घरेलू मादक पेय बाजार सिकुड़ने लगा है।

Read More: कांग्रेस सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा नेता, विरोध में जमकर हुई नारेबाजी, जानिए क्या है वजह


लेखक के बारे में