पाकिस्तान की राजनीति में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति होता है सेना प्रमुख: इमरान खान

पाकिस्तान की राजनीति में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति होता है सेना प्रमुख: इमरान खान

पाकिस्तान की राजनीति में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति होता है सेना प्रमुख: इमरान खान
Modified Date: April 15, 2023 / 06:40 pm IST
Published Date: April 15, 2023 6:40 pm IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 15 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख को देश की राजनीति में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बताते हुए कहा कि हर कोई उनके फैसलों का पालन करता है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी प्रमुख खान ने शुक्रवार शाम यहां अपने जमां पार्क स्थित आवास से पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की कि वह ऐसे समय में उच्चतम न्यायालय के साथ खड़े रहें जब ‘आयातित सरकार’ इसे दबाव में लाने की कोशिश कर रही है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘सेना प्रमुख पाकिस्तान की राजनीति में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं। सभी उनके फैसलों का पालन करते हैं। सेना भ्रष्ट माफिया – शरीफ और जरदारी का पक्ष ले रही है – केवल यह सुनिश्चित करने के लिए कि मेरी सत्ता में वापसी नहीं हो जाये।’

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने देश के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा पीटीआई प्रमुख के भाषणों के प्रसारण पर ‘अघोषित प्रतिबंध’ लगा दिया है।

खान ने देश के उच्चतम न्यायालय में विभाजन पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश के लिए एक बड़ी त्रासदी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय में विभाजन एक बड़ी त्रासदी होगी। मैं देश से अपील करता हूं कि वह ऐसे समय में उच्चतम न्यायालय के साथ खड़े हों जब यह आयातित सरकार उसे बदनाम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।’’

खान (70) ने कहा, ‘‘मैं आपको बता दूं… पाकिस्तान में लोकतंत्र अब उच्चतम न्यायालय की वजह से बचा हुआ है और जो लोग देश में लोकतंत्र चाहते हैं, उन्हें इसके साथ खड़ा होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि यदि सरकार शीर्ष अदालत के खिलाफ साजिश करना बंद नहीं करती है और 14 मई को पंजाब में चुनाव कराने के अपने फैसले को लागू करने की अवहेलना करती रहती है, तो देश के लोगों को ईद के बाद सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।

उन्होंने घोषणा की, ‘‘मैं इस अभियान का नेतृत्व आगे रहकर करूंगा।’’

भाषा अमित देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में