सोमालिया में होटल पर आतंकवादी हमले में कम से कम छह लोगों की मौत
सोमालिया में होटल पर आतंकवादी हमले में कम से कम छह लोगों की मौत
मोगादिशु, 11 मार्च (एपी) मध्य सोमालिया के बेलेडवेने शहर के एक होटल में मंगलवार को आतंकियों द्वारा किये गये एक कार बम विस्फोट में दो प्रमुख सामुदायिक नेताओं सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी। काहिरा होटल को निशाना बनाकर यह हमला किया गया था। होटल में सामुदायिक नेता और सैन्य अधिकारी मौजूद थे।
सामुदायिक नेता और सैन्य अधिकारी आतंकवादी समूह अल-शबाब के खिलाफ सरकार के हमले में तालमेल बनाने में जुटे थे।
विस्फोट के बाद होटल में घुसे हमलावरों की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई और दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी मोहसिन अब्दुल्लाई ने एसोसिएटेड प्रेस को फोन पर बताया, “हमले में दो जाने-माने सामुदायिक नेताओं सहित छह लोग मारे गए।”
उन्होंने बताया कि कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में होटल के ऊपर काले धुएं का घना गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है। विस्फोट से इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। किसी भी समूह ने तुरंत हमले की जिम्मेदारी नहीं ली।
हालांकि, अल-शबाब अक्सर अफ्रीकी राष्ट्र में सरकारी अधिकारियों और सैन्य कर्मियों को निशाना बनाकर बमबारी और हमले करता रहता है।
एपी जितेंद्र नरेश
नरेश

Facebook



