लेबर पार्टी की चुनावी जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई संसद का पहला सत्र शुरू

लेबर पार्टी की चुनावी जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई संसद का पहला सत्र शुरू

लेबर पार्टी की चुनावी जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई संसद का पहला सत्र शुरू
Modified Date: July 22, 2025 / 09:41 am IST
Published Date: July 22, 2025 9:41 am IST

मेलबर्न, 22 जुलाई (एपी) ऑस्ट्रेलिया में मई में हुए चुनावों में ‘लेबर पार्टी’ की शानदार जीत के बाद देश में संसद का पहला सत्र मंगलवार को शुरू हुआ।

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने संसद भवन में आयोजित ‘वेलकम टू कंट्री’ समारोह में कैनबरा के पारंपरिक संरक्षकों का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि नयी संसद के गठन के अवसर पर अपनी पारंपरिक भूमि पर आगंतुकों के स्वागत के लिए आदिवासी लोगों द्वारा आयोजित किए जाने वाले ऐसे समारोहों की शुरुआत 2007 में लेबर सरकार ने की थी।

 ⁠

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा, ’48वीं संसद की शुरुआत के साथ हम अगला अध्याय लिख रहे हैं। हम इसे उसी साहस और सम्मान के साथ करेंगे, जैसा कि आदिवासी लोग हमें दिखाते हैं।’’

लेबर पार्टी ने 150 सीट वाले प्रतिनिधि सभा में 94 सीट जीतकर बहुमत हासिल किया है। यह 1996 के बाद से पार्टी की सबसे बड़ी जीत है।

एपी योगेश सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में