बांग्लादेश सरकार ईश निंदा के आरोप में मार डाले गए मजदूर के परिवार की जिम्मेदारी लेगी: सलाहकार

बांग्लादेश सरकार ईश निंदा के आरोप में मार डाले गए मजदूर के परिवार की जिम्मेदारी लेगी: सलाहकार

बांग्लादेश सरकार ईश निंदा के आरोप में मार डाले गए मजदूर के परिवार की जिम्मेदारी लेगी: सलाहकार
Modified Date: December 24, 2025 / 01:11 am IST
Published Date: December 24, 2025 1:11 am IST

ढाका, 23 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के वरिष्ठ सलाहकार ने मंगलवार को कहा कि पिछले सप्ताह ईशनिंदा के आरोप में जिस हिंदू मजदूर की हत्या कर दी गयी थी, उसके परिवार की जिम्मेदारी सरकार लेगी।

शिक्षा सलाहकार सी आर अबरार ने 25 वर्षीय दीपू दास के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। दीपू दास की 18 दिसंबर को मयमनसिंह में भीड़ ने पीटकर हत्या कर दी थी और उनके शव को आग लगा दी गई थी।

अबरार ने कहा, ‘सरकार ने दीपू दास के बच्चे, पत्नी और माता-पिता की देखभाल की जिम्मेदारी ले ली है।’ उन्होंने कपड़ा कारखाने के मजदूर की हत्या को ‘एक क्रूर अपराध’ बताया।

 ⁠

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में