बांग्लादेश में अगले साल फरवरी में संसदीय चुनाव होंगे: मुख्य सलाहकार यूनुस
बांग्लादेश में अगले साल फरवरी में संसदीय चुनाव होंगे: मुख्य सलाहकार यूनुस
ढाका, पांच अगस्त (भाषा) बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने मंगलवार को कहा कि अगला संसदीय चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होगा।
यूनुस ने यह टिप्पणी पिछले वर्ष के छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध आंदोलन की पहली वर्षगांठ पर राष्ट्र के नाम एक टेलीविजन संबोधन के दौरान की। इस आंदोलन को ‘जुलाई विद्रोह’ का नाम दिया गया है। इसकी वजह से लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना को सत्ता से हटना पड़ा था।
यूनुस ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘अंतरिम सरकार की ओर से मैं मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र भेजूंगा जिसमें चुनाव आयोग से अनुरोध किया जाएगा कि वह आगामी रमजान से पहले फरवरी 2026 में राष्ट्रीय चुनाव कराए।’
रमजान का महीना अगले साल 17 या 18 फरवरी से शुरू होगा।
इससे पहले, बांग्लादेश में आम चुनाव अगले वर्ष अप्रैल के पहले पखवाड़े में होने वाले थे।
भाषा
नोमान पवनेश
पवनेश

Facebook



