बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री हसीना ने दिल्ली विस्फोट की निंदा की
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री हसीना ने दिल्ली विस्फोट की निंदा की
ढाका/नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिल्ली में सोमवार को हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की।
दिल्ली के लाल किले के पास हुए इस विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए और कई घायल हो गए।
हसीना ने सोशल मीडिया में अवामी लीग के पेज पर एक बयान में कहा, ‘‘नयी दिल्ली में हुआ भयावह आतंकवादी हमला किसी भी परिस्थिति में अस्वीकार्य है।’’
हसीना ने कहा कि अवामी लीग ने ‘आतंकवाद के खिलाफ इस सैद्धांतिक संघर्ष में’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना पूरा समर्थन दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा दृढ़ विश्वास है कि आज के सभ्य संसार में मानवता के विरुद्ध ऐसे जघन्य अपराधों के लिए कोई स्थान नहीं है और इसके लिए कोई माफी भी नहीं है।’’
हसीना ने कहा, ‘‘ये चरमपंथी आतंकवादी समूह धर्मनिरपेक्ष, मानवीय और कल्याणोन्मुख राज्य की नींव पर प्रहार करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों ने बांग्लादेश सहित विभिन्न देशों में अपने नेटवर्क स्थापित कर लिये हैं और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को कमजोर करने के लिए ये भारत में हमले कर रहे हैं।
हसीना ने कहा, ‘‘आतंकवाद की जड़ें जहां कहीं भी हों, उन्हें पूरी तरह से उखाड़ फेंकना चाहिए। जो लोग बांग्लादेश और अन्य जगहों पर इन आतंकवादी समूहों का समर्थन करते हैं वे मानवता के दुश्मन हैं और हम उनकी भी कड़ी निंदा करते हैं।’’
हसीना ने मृतकों के प्रति गहरा दु:ख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इससे पहले नयी दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग ने लाल किले के समीप हुए विस्फोट में हुईं मौतों और घायल हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद पिछले साल पांच अगस्त को हसीना की अवामी लीग सरकार गिर गई थी, जिसके बाद उन्होंने भारत में शरण ली।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश

Facebook



