चर्च में हमले से पहले कथित बंदूकधारी ने अखबार में भेजी डायरी

चर्च में हमले से पहले कथित बंदूकधारी ने अखबार में भेजी डायरी

  •  
  • Publish Date - May 19, 2022 / 02:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

सांता एना (अमेरिका), 19 मई (एपी) ताइवान के लिए अपनी राजनीतिक नफरत के कारण दक्षिणी कैलिफोर्निया स्थित चर्च में लोगों के समूह पर गोलीबारी के आरोपी व्यक्ति ने हमले से पहले एक अखबार को भेजी गई सात-खंड की डायरी में खुद को ‘नाश करने वाला देवदूत’ करार दिया। अखबार ने बुधवार को यह जानकारी दी।

चीनी भाषा के अखबार में प्रकाशित तस्वीरों के अनुसार डेविड चाउ (68) ने हस्तलिखित चीनी पाठ की सात मोटी फोटोकॉपी की मात्रा और मोंटेरे पार्क के लॉस एंजिलिस में वर्ल्ड जर्नल कार्यालय में एक फ्लैश ड्राइव मेल करने के लिए 16.10 डॉलर खर्च किए।

ताइवान की स्वयत्तशासी सरकार के स्पष्ट संदर्भ में पृष्ठों पर शीर्षक था-‘डायरी ऑफ एन एंजल डिस्ट्रॉयिंग इंडिपेंडेंस’।

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ताइवान को चीन के साथ फिर से जोड़ने की मांग कर रही है।

डायरी सोमवार को प्राप्त हुई जिसके एक दिन पहले चाउ ने लगुना वुड्स के समुदाय में इरविन ताइवानी प्रेस्बिटेरियन चर्च में दोपहर के भोजन के लिए जुटे बुजुर्गों पर कथित तौर पर गोलीबारी की थी।

एक कर्मचारी न नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अखबार ने डायरी की सामग्री की रिपोर्ट नहीं दी और ऐसा लगता है कि पुलिस को भेजने से पहले किसी भी व्यक्ति ने इसे नहीं पढ़ा। हत्या और हत्या के प्रयास का दोषी पाए जाने पर चाउ को आजीवन कारावास या मृत्युदंड का सामना करना पड़ सकता है।

एपी

फाल्गुनी संतोष

संतोष