Modi Oath Ceremony Update News : नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कही ये बात

Modi Oath Ceremony Update News : मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में हैं।

  •  
  • Publish Date - June 9, 2024 / 04:36 PM IST,
    Updated On - June 9, 2024 / 04:36 PM IST

Modi Oath Ceremony Update News

Modi Oath Ceremony Update News : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में NDA को जनादेश मिला। बहुमत सिद्ध करने के बाद NDA के घटक दलों के नेताओं ने अपना नेता मोदी को चुना। एक बार फिर से मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मोदी 3.0 की कैबिनेट भी तैयार हो चुकी है। नेताओं को मंत्री पद के लिए दिल्ली बुला लिया गया है। नरेंद्र मोदी ने अपने नए मंत्रिमंडल के साथ चाय पर चर्चा भी की। मध्यप्रदेश से ​शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सावित्री ठाकुर, डीडी उइके और वीरेंद्र खटीक मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने वाले हैं। तो वहीं मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में हैं।

read more : Shivraj Singh Chouhan Political Career : नहीं हुई शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता कम.. लगातार हो रहा प्रमोशन, अब दिल्ली से निभाएंगे अपनी नई जिम्मेदारी, ऐसा रहा उनका राजनीतिक सफर.. 

Modi Oath Ceremony Update News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कहा, “सबसे ज्यादा बढ़त से जीतने वाले विधायकों सहित हमारे सभी विधायक भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आए हैं…”

 

एसएस चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के आज कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, “आप मोदी जी को नहीं जानते। मैं उन्हें जानता हूं। जब कोई शपथ लेगा तभी मुझे विश्वास होगा।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp