बाइडेन का प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए रेडिएशन थेरेपी का एक चरण पूरा हुआ

बाइडेन का प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए रेडिएशन थेरेपी का एक चरण पूरा हुआ

बाइडेन का प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए रेडिएशन थेरेपी का एक चरण पूरा हुआ
Modified Date: October 23, 2025 / 10:23 am IST
Published Date: October 23, 2025 10:23 am IST

वॉशिंगटन, 23 अक्तूबर (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन का, प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के तहत रेडिएशन थेरेपी का एक चरण पूरा हो गया है। यह जानकारी उनके प्रवक्ता ने सोमवार को दी।

बाइडेन के सहयोगी केली स्कली ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति का इलाज फिलाडेल्फिया स्थित पेन मेडिसिन रेडिएशन ऑन्कोलॉजी सेंटर में किया गया।

इस वर्ष जनवरी में 82 वर्षीय डेमोक्रेटिक नेता ने पद छोड़ा था। इससे छह महीने पहले उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ खराब बहस सत्र के बाद पुन: चुनाव लड़ने की घोषणा वापस ले ली थी। उम्र, स्वास्थ्य और मानसिक क्षमता को लेकर उठी चिंताओं के बीच ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और तत्कालीन उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया था।

 ⁠

बाइडेन के कार्यालय ने मई में बताया था कि उन्हें प्रोस्टेट कैंसर है, जो हड्डियों तक फैल गया है। यह बीमारी तब सामने आई जब उन्होंने मूत्र संबंधी लक्षणों की शिकायत की थी।

प्रोस्टेट कैंसर की तीव्रता को ‘ग्लीसन स्कोर’ से आंका जाता है, जो छह से दस के बीच होता है। आठ, नौ और दस का स्कोर सबसे अधिक आक्रामक रूप को दर्शाता है। बाइडेन के कार्यालय ने बताया कि उनका स्कोर नौ है, जो बीमारी की गंभीर अवस्था को इंगित करता है।

पिछले महीने बाइडेन के मस्तक से त्वचा कैंसर के घाव हटाने की सर्जरी भी की गई थी।

एपी मनीषा रंजन

रंजन


लेखक के बारे में