बाइडन ने राष्ट्रीय अवसंरचना सलाहकार परिषद में दो भारतीय-अमेरिकियों को शामिल करने की इच्छा जाहिर की

बाइडन ने राष्ट्रीय अवसंरचना सलाहकार परिषद में दो भारतीय-अमेरिकियों को शामिल करने की इच्छा जाहिर की

बाइडन ने राष्ट्रीय अवसंरचना सलाहकार परिषद में दो भारतीय-अमेरिकियों को शामिल करने की इच्छा जाहिर की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: September 1, 2022 9:52 am IST

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, एक सितंबर (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी मनु अस्थाना और मधु बेरीवाल को अपने राष्ट्रीय अवसंरचना सलाहकार परिषद में शामिल करने की इच्छा जाहिर की है।

राष्ट्रपति की राष्ट्रीय अवसंरचना सलाहकार परिषद (एनआईएसी) व्हाइट हाउस को भौतिक तथा साइबर जोखिमों को कम करने और देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा की सुरक्षा में सुधार करने को लेकर सुझाव देती है।

 ⁠

एनआईएसी के लिए बैंकिंग, वित्त, परिवहन, ऊर्जा, जल, बांध, रक्षा, संचार, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा, खाद्य, कृषि, सरकार सुविधाओं, आपात सेवाएं और उच्च शिक्षा के क्षेत्र से नाता रखने वाले 26 लोगों के नामों की घोषणा बुधवार को की गई।

अस्थाना उत्तरी अमेरिका में सबसे बड़े पावर ग्रिड पीजेएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष हैं।

व्हाइट हाउस ने कहा कि उनके नेतृत्व में पीजेएम ने बेहतरीन विद्युत सेवा को बनाए रखते हुए ग्रिड ऑपरेटर की भूमिका को स्पष्ट किया है।

मधु बेरीवाल ने 1985 में ‘इनोवेटिव इमरजेंसी मैनेजमेंट इंक’ (आईईएम) की स्थापना की। वह इसकी ख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष हैं।

आईईएम अमेरिका की एक सुरक्षा एवं आपातकालीन प्रबंधन कंपनी है, जिसमें सबसे अधिक महिलाएं काम करती हैं।

व्हाइट हाउस ने कहा बेरीवाल के नतृत्व में आईईएम ने अमेरिका में कुछ सबसे बड़े अग्निशमन अभियानों को अंजाम दिया है। वह 37 साल से अधिक समय से ऐसे अभियानों को अंजाम देने के लिए प्रौद्योगिकी का भरपूर इस्तेमाल कर रही हैं।

भाषा निहारिका सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में