अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में बाइडन को राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित किया जाएगा

अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में बाइडन को राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित किया जाएगा

अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में बाइडन को राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित किया जाएगा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: January 6, 2021 9:34 am IST

(ललित के. झा)

वॉशिंगटन, छह जनवरी (भाषा) अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में बुधवार को तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों की गिनती होगी और आधिकारिक रूप से पुष्टि की जाएगी कि निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में जीत हासिल की है। सत्र की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति माइक पेंस करेंगे।

बहरहाल, हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के सौ से अधिक सदस्य और एक दर्जन से अधिक सीनेटर सहित बड़ी संख्या में रिपब्लिकन सांसद वोटों की गिनती और चुनाव परिणाम को लेकर विरोध जता सकते हैं।

 ⁠

हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने मंगलवार को ‘‘प्रिय साथी पत्र’’ में कहा, ‘‘कल जब कांग्रेस की बैठक होगी तो इस जोरदार जीत को मान्यता मिलेगी और जो बाइडन तथा कमला हैरिस को संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का अगला राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति घोषित किया जाएगा।’’

पेलोसी ने कहा कि सत्र के दौरान केवल राज्यों के वोटों की घोषणा की जाएगी और किसी सदस्य के बोलने की कोई भूमिका नहीं होगी।

भाषा नीरज नीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में