Jaffar Express train hijacking Video: बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने जारी किया जफ़र एक्सप्रेस ट्रेन अपहरण का वीडियो.. घातक हथियारों के साथ नजर आ रहे है लड़ाके, आप भी देखें

पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने सभी बंधकों को छुड़ा लिया था। इस दौरान सैन्य कार्रवाई में उन्होंने 33 बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के विद्रोहियों को मार गिराया था।

Edited By :  
Modified Date: May 20, 2025 / 08:55 AM IST
,
Published Date: May 20, 2025 8:53 am IST
HIGHLIGHTS
  • बीएलए ने जफ़र एक्सप्रेस को क्वेटा घाटियों में अगवा कर हाईजैक वीडियो जारी किया।
  • मुठभेड़ में 50 मौतें, 300 यात्रियों को पाक सेना ने छुड़ाया था, हुई थी गोलीबारी।
  • पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया, लेकिन वीडियो ने उसके दावे की पोल खोली।

BLA released Jaffar Express train hijacking Video: क्वेटा: मार्च महीने में बलूचिस्तान के फ्रीडम फाइटर्स ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था। अपनी आजादी की मांग कर रहे बीएलए ने पाकिस्तान के एक यात्री ट्रेन जफ़र एक्सप्रेस को क्वेटा के घाटियों में अगवा कर लिया था। इसके बाद पाकिस्तान आर्मी ने कार्रवाई शुरू की और ट्रेन को रिहा कराने में कामयाबी पाई। इस दौरान दोनों ही तरफ से गोलीबारी भी हुई। बताया गया कि इस मुठभेड़ में 50 लोगों की मौतें हुई थी जबकि 300 पैसेंजर्स को रिहा करा लिया गया था। वही अब बीएलए ने इस पूरे हाईजैक का एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है।

Read More: Bhu Jal Sanvardhan Mission: आज ‘भू जल संवर्धन मिशन’ का शुभारंभ करेंगे सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विशेषज्ञों संग करेंगे चर्चा

जफ़र एक्सप्रेस हाईजैक वीडियो

इस वीडियो में दिखाया गया है कि बलूच फ्रीडम फाइटर ने किस तरह स्वेता में पहाड़ और घाटियो के बीच में जफ़र एक्सप्रेस को रोक रखा है। किसी भी तरह की प्रतिक्रिया को देखते हुए बीएलए के लड़ाके घातक हथियारों के साथ पहाड़ की चोटियों पर मौजूद है। बीएलए के लड़ाकों को इस दौरान ट्रेन का मुआयना करते हुए भी दिखाया गया है।

जारी किया मैसेज

BLA released Jaffar Express train hijacking Video: वीडियो में बीएलए के लड़ाके ने इस हमले के पीछे का मकसद बताते हुए कहा, “हमारा संघर्ष और युद्ध ऐसे बिंदु पर आ गया है, जहां हमें ऐसे अहम फैसले लेने हैं। हमारे युवा ऐसे कदम उठाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि ऐसे फैसलों के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। बंदूक को रोकने के लिए बंदूक की जरूरत होती है।”

Read Also: FIR Registered on Congress MLA: कांग्रेस विधायक और पत्नी पर दहेज प्रताड़ना का मामला हुआ दर्ज, बहू बोली- स्कॉर्पियो चाहिए थी, नहीं दी तो सताया, लगाए ये चौंकाने वाले आरोप

पाकिस्तान ने बताया था भारत का हाथ

बता दें कि हमेशा की तरह इस घटना के बाद भी पाकिस्तान ने इसके पीछे भारत का हाथ होने का झूठा दवा किया था। ऐसे में इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान के इस बेदम दावों की पोल खुल गई है। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने सभी बंधकों को छुड़ा लिया था। इस दौरान सैन्य कार्रवाई में उन्होंने 33 बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के विद्रोहियों को मार गिराया था। मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया गया गठा इस ट्रेन में 400 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें 100 से अधिक पाकिस्तानी सेना के जवान थे। हालांकि इस दौरान 21 यात्रियों के मारे जाने और फ्रंटियर कार्प्स के 4 जवानों की मौत की भी खबर अखबारों में भी प्रकाशित हुई थी।

प्र.1: जफ़र एक्सप्रेस ट्रेन को कब और कहाँ हाईजैक किया गया था?

उत्तर: मार्च महीने में बलूचिस्तान की घाटियों में BLA ने क्वेटा के पास जफ़र एक्सप्रेस को अगवा किया था।

प्र.2: हाईजैक के दौरान क्या-क्या हुआ और कितने लोग मारे गए?

उत्तर: मुठभेड़ में लगभग 50 लोगों की मौत हुई थी और करीब 300 यात्रियों को सुरक्षित छुड़ाया गया था।

प्र.3: BLA ने वीडियो में क्या संदेश दिया है?

उत्तर: BLA ने कहा कि उनका संघर्ष निर्णायक मोड़ पर है, और बंदूक को रोकने के लिए बंदूक जरूरी है।