Bhu Jal Sanvardhan Mission: आज ‘भू जल संवर्धन मिशन’ का शुभारंभ करेंगे सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विशेषज्ञों संग करेंगे चर्चा

Bhu Jal Sanvardhan Mission: आज 'भू जल संवर्धन मिशन' का शुभारंभ करेंगे सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विशेषज्ञों संग करेंगे चर्चा

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 08:01 AM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 08:58 AM IST

Bhu Jal Sanvardhan Mission/Image Credit: CGDPR

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में भू जल संवर्धन मिशन का शुभारंभ आज
  • CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मिशन का होगा शुभारंभ
  • शाम 6.15 मिनट में CM योजना का करेंगे शुभारंभ

Bhu Jal Sanvardhan Mission: रायपुर। प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज भू-जल संवर्धन मिशन का शुभारंभ होने जा रहा है। बता दें कि, शाम 6.15 मिनट में सीएम इस योजना का शुभारंभ करेंगे। डिप्टी CM अरुण साव भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। बता दें कि, छत्तीसगढ़ राज्य नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मिशन संचालित होगा। कार्यक्रम के आयोजन में मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं विधायक भी शामिल होंगे।

Read More: Raipur Crime News: मैं डॉन हूं… कहकर इंजीनियर को घर से उठाया, अधमरा कर भागे बदमाश, वीडियो हुआ वायरल, 7 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि, रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आज दोपहर 3.00 बजे से आयोजित भू-जल संरक्षण मिशन के शुभारंभ कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विशेषज्ञ जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। मिशन के तहत प्रदेश के शहरों में भू-जल और वर्षा जल के संरक्षण के लिए प्रभावी काम किए जाएंगे। भू-जल संवर्धन मिशन के शुभारंभ के मौके पर हाइड्रोलॉजिस्ट्स, कॉलोनाइजर्स, उद्योग, राज्य शासन के विभिन्न विभाग तथा विशेषज्ञ जल संरक्षण, इसके उपायों और परिणामों पर मंथन भी होगा।

Read More: CG Weather Update Today: प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में होगी भारी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव शहरों में जल संरक्षण पर विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे। वे प्रदेश के नगरीय निकायों में जल संरक्षण की भावी कार्ययोजना भी साझा करेंगे। वहीं, सीएम विष्णुदेव साय द्वितीय सत्र में शाम छह बजे मिशन का शुभारंभ करेंगे। वे नगरीय निकायों में सेवाकाल के दौरान दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री साय कार्यक्रम में भू-जल संवर्धन मिशन के ब्रोशर का विमोचन और इस पर तैयार वीडियो भी लॉन्च करेंगे।

भू-जल संवर्धन मिशन का उद्देश्य क्या है?

भू-जल संवर्धन मिशन का उद्देश्य राज्य में पानी की उपलब्धता बढ़ाना, जल संरक्षण को बढ़ावा देना और जल स्रोतों का संरक्षण करना है। यह योजना भू-जल स्तर को स्थिर करने और प्राकृतिक जल स्रोतों की पुनरुद्धार पर ध्यान केंद्रित करेगी।

सीएम विष्णुदेव साय इस मिशन का शुभारंभ कब करेंगे?

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस मिशन का शुभारंभ आज शाम 6:15 बजे करेंगे।

इस कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होंगे?

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी CM अरुण साव, मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।