Bhu Jal Sanvardhan Mission/Image Credit: CGDPR
Bhu Jal Sanvardhan Mission: रायपुर। प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज भू-जल संवर्धन मिशन का शुभारंभ होने जा रहा है। बता दें कि, शाम 6.15 मिनट में सीएम इस योजना का शुभारंभ करेंगे। डिप्टी CM अरुण साव भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। बता दें कि, छत्तीसगढ़ राज्य नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मिशन संचालित होगा। कार्यक्रम के आयोजन में मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं विधायक भी शामिल होंगे।
बता दें कि, रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आज दोपहर 3.00 बजे से आयोजित भू-जल संरक्षण मिशन के शुभारंभ कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विशेषज्ञ जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। मिशन के तहत प्रदेश के शहरों में भू-जल और वर्षा जल के संरक्षण के लिए प्रभावी काम किए जाएंगे। भू-जल संवर्धन मिशन के शुभारंभ के मौके पर हाइड्रोलॉजिस्ट्स, कॉलोनाइजर्स, उद्योग, राज्य शासन के विभिन्न विभाग तथा विशेषज्ञ जल संरक्षण, इसके उपायों और परिणामों पर मंथन भी होगा।
उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव शहरों में जल संरक्षण पर विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे। वे प्रदेश के नगरीय निकायों में जल संरक्षण की भावी कार्ययोजना भी साझा करेंगे। वहीं, सीएम विष्णुदेव साय द्वितीय सत्र में शाम छह बजे मिशन का शुभारंभ करेंगे। वे नगरीय निकायों में सेवाकाल के दौरान दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री साय कार्यक्रम में भू-जल संवर्धन मिशन के ब्रोशर का विमोचन और इस पर तैयार वीडियो भी लॉन्च करेंगे।