अवामी लीग की साफ-सुथरे नेतृत्व के तहत राजनीति में वापसी पर बीएनपी को आपत्ति नहीं

अवामी लीग की साफ-सुथरे नेतृत्व के तहत राजनीति में वापसी पर बीएनपी को आपत्ति नहीं

अवामी लीग की साफ-सुथरे नेतृत्व के तहत राजनीति में वापसी पर बीएनपी को आपत्ति नहीं
Modified Date: March 21, 2025 / 10:08 pm IST
Published Date: March 21, 2025 10:08 pm IST

ढाका, 21 मार्च (भाषा) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने शुक्रवार को कहा कि उसे बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी (अवामी लीग) की राजनीति में वापसी पर कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते पार्टी साफ-सुथरे नेतृत्व के तहत राजनीति में आए।

यह बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने यह स्पष्ट किया कि उसकी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की कोई योजना नहीं है।

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के प्रवक्ता और वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रूहुल कबीर रिजवी ने राजधानी ढाका में पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा, ‘अगर वह व्यक्ति जो अवामी लीग का नेतृत्व करेगा, किसी अपराध का दोषी नहीं है, छात्रों की हत्या नहीं की है, या विदेशों में धन की हेराफेरी या धनशोधन नहीं किया है, तो उक्त पार्टी राजनीति क्यों नहीं कर सकती?’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह नहीं कह सकते कि लोग अवामी लीग को स्वीकार करेंगे।’’

भाषा योगेश अमित

अमित


लेखक के बारे में