Brazil Bus Accident: धनतेरस की रात दर्दनाक सड़क हादसा… चट्टान से टकराई यात्रियों से भरी बस, 17 लोगों की मौके पर मौत
Brazil Bus Accident: धनतेरस की रात दर्दनाक सड़क हादसा... चट्टान से टकराई यात्रियों से भरी बस, 17 लोगों की मौके पर मौत
Brazil Bus Accident/Image Source: IBC24
- ब्राजील में दर्दनाक सड़क हादसा,
- चट्टान से टकराई बस,
- 17 लोगों की मौत,
साओ पाउलो: Brazil Bus Accident: पूर्वोत्तर ब्राजील में एक यात्री बस रेत के टीले से टकरा जाने के बाद पलट गई। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय प्राधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बस में लगभग 30 यात्री सवार थे और घायलों की संख्या की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई। घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है।
Brazil Bus Accident: यह बस बाहिया प्रांत से रवाना हुई थी और पड़ोसी पेरनाम्बुको प्रांत के शहर सलोआ में दुर्घटनाग्रस्त हुई। पुलिस ने बताया कि चालक का बस पर से नियंत्रण खो गया और यह (बस) विपरीत लेन में चली गयी और वहां सड़क किनारे पत्थरों से टकरा गयी। इसके बाद बस फिर अपनी लेन में वापस आई और रेत के एक टीले से टकराकर पलट गई।
यह भी पढ़ें

Facebook



