ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने भारतवंशी शिक्षाविद को संग्रहालय के बोर्ड में फिर से नियुक्त किया

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने भारतवंशी शिक्षाविद को संग्रहालय के बोर्ड में फिर से नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 08:25 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 08:25 PM IST

लंदन, 29 मार्च (भाषा) ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पर्यावरणीय विज्ञान के क्षेत्र में भारतीय मूल के प्रतिष्ठित शिक्षाविद को लंदन के ‘नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम बोर्ड’ के ट्रस्टी के रूप में फिर से नियुक्त कर दिया है।

ऑक्सफॉर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर यादविंदर माल्ही को चार साल के दूसरे कार्यकाल के लिए आधिकारिक रूप से इस महीने फिर से नियुक्त किया गया।

प्रोफेसर माल्ही अवैतनिक सलाहकार की भूमिका में प्राकृतिक संरक्षण में संस्था की भूमिका की देखरेख करेंगे।

उन्होंने कहा, “ मैं ‘नेचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम बोर्ड’ में अगले चार वर्ष तक के लिए सेवा करने का मौका पाकर बहुत प्रसन्न हूं। मेरा लक्ष्य इस अद्भुत, सम्मानित और बहुचर्चित संस्थान को इसके अनुसंधान और लोक और नीतिगत जुड़ाव में समर्थन देना है।”

इससे पहले मई 2020 में उन्हें बोर्ड में पहली बार नियुक्ति मिली थी।

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के भूगोल और पर्यावरण स्कूल में पारिस्थितिकी तंत्र के प्रोफेसर माल्ही को 2020 में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जन्मदिन के अवसर पर उनकी सेवाओं के लिए सीबीई (कमांडर ऑफ ब्रिटिश एंपायर) से सम्मानित किया गया था।

भाषा

नोमान माधव

माधव