प्रधानमंत्री फिको पर हमला करने के आरोपी ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया: स्लोवाकिया के गृह मंत्री

प्रधानमंत्री फिको पर हमला करने के आरोपी ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया: स्लोवाकिया के गृह मंत्री

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 05:48 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 05:48 PM IST

बांस्का बिस्त्रिका (स्लोवाकिया), 16 मई (एपी) स्लोवाकिया के गृह मंत्री माटुस सुताज एस्टोक ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर गोलीबारी करने वाले हमलावर ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया।

प्रधानमंत्री पर इस जानलेवा हमले ने इस छोटे से मध्य यूरोपीय देश को सकते में डाल दिया है जहां नेता हमले के लिए अत्यंत राजनीतिक ध्रुवीकरण को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं जिसने देश को विभाजित कर दिया है।

गृह मंत्री एस्टोक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमले के लिए जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है उसका किसी भी राजनीतिक समूह से जुड़ाव नहीं रहा है।

प्रधानमंत्री फिको पर बुधवार को एक सांस्कृतिक केंद्र के बाहर पांच गोलियां चलाई गईं जहां वह समर्थकों से मिल रहे थे। फिको का उपचार किया जा रहा है।

एपी आशीष पवनेश

पवनेश