ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर ने चीन की यात्रा पर अरबों पाउंड के निर्यात, निवेश समझौते किए

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर ने चीन की यात्रा पर अरबों पाउंड के निर्यात, निवेश समझौते किए

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर ने चीन की यात्रा पर अरबों पाउंड के निर्यात, निवेश समझौते किए
Modified Date: January 31, 2026 / 08:18 pm IST
Published Date: January 31, 2026 8:18 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 31 जनवरी (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने दावा किया कि उन्होंने अपनी चीन यात्रा पर अरबों पाउंड के निर्यात और निवेश समझौते किए तथा उसके साथ पहले तनावपूर्ण रहे संबंधों में ‘‘स्थिरता’’ लायी।

चीन की अपनी यात्रा पूरी होने पर स्टार्मर ने कहा, ‘‘हम चीन के साथ अपने संबंधों को स्थिरता, स्पष्टता और दीर्घकालिक रणनीति के साथ आगे बढ़ा रहे हैं, ताकि हम कारोबार और कामकाजी लोगों के लिए इसके लाभ सुनिश्चित कर सकें।’’

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आवास सह कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि स्टार्मर की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, ब्रिटेन और चीन ने 2.2 अरब पाउंड के निर्यात सौदे, पांच वर्षों में लगभग 2.3 अरब पाउंड के समझौते और नए निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किये।

ब्रिटेन के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री पीटर काइल ने कहा, ‘‘चीन से रवाना होते हुए हमने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक के साथ अपने संबंधों को और मजबूत किया है, जिससे ब्रिटेन के लिए अरबों डॉलर के लाभ के द्वार खुलेंगे और नए वाणिज्यिक साझेदारियों का मार्ग प्रशस्त होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह दर्शाता है कि निरंतर और स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ बातचीत करना सही तरीका है, जिससे यह साबित होता है कि ब्रिटेन को अपने व्यापारिक साझेदारों के बीच चयन करने की आवश्यकता नहीं है।’’

भाषा

देवेंद्र सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में