कनाडा ने भारत और पाकिस्तान से यात्री उड़ानों पर रोक लगाई | Canada bans passenger flights from India and Pakistan

कनाडा ने भारत और पाकिस्तान से यात्री उड़ानों पर रोक लगाई

कनाडा ने भारत और पाकिस्तान से यात्री उड़ानों पर रोक लगाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : April 23, 2021/5:59 am IST

टोरंटो, 23 अप्रैल (भाषा) कनाडा की सरकार ने भारत और पाकिस्तान में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इन देशों से सभी यात्री उड़ानों पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी है।

परिवहन मंत्री उमर अल्घाब्रा ने बताया कि प्रतिबंध बृहस्पतिवार से प्रभाव में आ गए।

उल्लेखनीय है कि भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3.14 लाख से ज्यादा मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,30,965 हो गई। दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का यह सर्वाधिक आंकड़ा है।

इसके अलावा ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर समेत अनेक देशों ने भारत से विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

भाषा

मानसी शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)