कार्डिनल पेल ने ट्रंप को ईसाई मूल्यों की रक्षा करने वाला बताया

कार्डिनल पेल ने ट्रंप को ईसाई मूल्यों की रक्षा करने वाला बताया

कार्डिनल पेल ने ट्रंप को ईसाई मूल्यों की रक्षा करने वाला बताया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: December 17, 2020 6:25 am IST

रोम, 17 दिसंबर (एपी) पोप फ्रांसिस के पूर्व कोषाध्यक्ष कार्डिनल जॉर्ज पेल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा करते हुए उन्हें ईसाई मूल्यों की रक्षा करने वाला बताया और अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में उनके द्वारा की गई नियुक्तियों को ‘शानदार’ करार दिया लेकिन इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव की निष्ठा के प्रति शंका पैदा करने के उनके प्रयासों पर सवाल भी खड़े किए।

पेल ने बुधवार को अपनी किताब ‘प्रिजन जर्नल’ के विमोचन के दौरान बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ महान लोक संस्थाओं में विश्वास को कमजोर करना कोई छोटी बात नहीं है।’’

पेल की यह किताब यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में एकांत में बिताए गए 404 दिनों के बारे में है। हालांकि यौन उत्पीड़न के मामले में ऑस्ट्रेलिया के उच्च न्यायालय ने उनकी सजा निरस्त कर दी थी।

 ⁠

अपनी किताब में पेल अदालत में चले मामले, कैथोलिक चर्च के मौजूदा घटनाक्रम और दुनिया के अलग-अलग मुद्दों पर बात करते हैं। इसी दौरान वह एक जगह कहते हैं कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ट्रंप ‘‘थोड़े से असभ्य किस्म के हैं।’’

ऑनलाइन संवाददाता सम्मलेन के दौरान पेल ने कहा कि ईसाईयों का कर्तव्य है कि वे अपने मूल्यों को सार्वजनिक स्थानों पर लाएं और ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट की तीन नियुक्तियों के साथ ‘सकारात्मक’ योगदान दिया, जिनमें से दो कैथोलिक थे।

एपी स्नेहा नरेश

नरेश


लेखक के बारे में