गाजा पट्टी में युद्ध-विराम अहम दौर में : कतर के प्रधानमंत्री

गाजा पट्टी में युद्ध-विराम अहम दौर में : कतर के प्रधानमंत्री

गाजा पट्टी में युद्ध-विराम अहम दौर में : कतर के प्रधानमंत्री
Modified Date: December 6, 2025 / 08:54 pm IST
Published Date: December 6, 2025 8:54 pm IST

दोहा, छह दिसंबर (एपी) कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने शनिवार को कहा कि गाजा पट्टी में युद्ध-विराम समझौता “अहम दौर” में पहुंच चुका है, क्योंकि इसका पहला चरण समाप्त हो रहा है और अब महज एक इजराइली बंधक के अवशेष हमास लड़ाकों के कब्जे में रह गए हैं।

शेख मोहम्मद ने राजधानी दोहा में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि अमेरिका के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ इस समझौते को मजबूत करने के लिए दूसरे चरण को “आगे बढ़ाने के उपायों पर” काम कर रहे हैं।

उन्होंने ‘दोहा फोरम’ में कहा, “हमने अभी जो किया है, वह एक विराम है। हम इसे अभी युद्ध-विराम नहीं मान सकते।”

 ⁠

शेख मोहम्मद ने कहा, “युद्ध-विराम तब तक पूरा नहीं हो सकता, जब तक कि इजराइली सेना पूरी तरह से वापस नहीं लौट जाती, गाजा में स्थिरता नहीं आ जाती और लोग इधर-उधर नहीं आ-जा सकते।”

गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच युद्ध-विराम का पहला चरण लागू होने से क्षेत्र में लगभग दो साल से जारी भीषण लड़ाई थम गई। इस दौरान, हमास ने कई इजराइली बंधकों और उनके अवशेषों को लौटाया, जबकि इजराइल ने सैकड़ों फलस्तीनियों को रिहा किया।

दूसरे चरण में गाजा में एक अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल की तैनाती, क्षेत्र के लिए एक नयी तकनीकी सरकार का गठन, हमास का निरस्त्रीकरण और गाजा से इजराइली सेना की वापसी शामिल है।

एपी पारुल दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में