शिकागो के पुलिसकर्मी पर हत्या की कोशिश, झूठ बोलने का आरोप

शिकागो के पुलिसकर्मी पर हत्या की कोशिश, झूठ बोलने का आरोप

  •  
  • Publish Date - February 7, 2021 / 04:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

शिकागो, सात फरवरी (एपी) शिकागो के एक पुलिस अधिकारी पर ड्यूटी पर नहीं होने के दौरान हत्या की कोशिश करने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं।

अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, जोसफ कैबरेरा (38) पर शराब के नशे में 22 वर्षीय व्यक्ति पर गोली चलाने और फिर यह झूठ बोलने का आरोप है कि ‘‘उक्त व्यक्ति ने उसपर हमला किया था और उसे जमीन पर गिरा दिया था, जिसके बाद उसने गोली चलाई।’’

अभियोजकों ने कहा कि कैबरेरा के ‘‘झूठे बयान’’ के कारण व्यक्ति के साथ ‘‘अपराधी की तरह व्यवहार किया’’ गया और उसे हिरासत में लिया गया।

इस व्यक्ति को बाद में बिना कोई आरोप लगाए छोड़ दिया गया था।

अभियोजकों ने कहा कि पीड़ित और उसकी 21 वर्षीय प्रेमिका एक कार में बैठे थे, तभी कैबरेरा पीछे से उनके पास पहुंचा और उसने उनसे सवाल किया कि क्या उन्हें एम्बुलैंस की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि पीड़ित एवं उसकी प्रेमिका को यह बात अजीब सी लगी, लेकिन उन्होंने कहा कि वे ठीक हैं। इसके बाद भी कैबरेरा उनकी पीछे वाली कार में बैठा रहा, जिसके कारण दोनों को असहज महसूस हुआ और वे वहां से चले गए। बाद में जब वे फिर से उसी जगह लौटे, तो कैबरेरा भी वहां पहुंच गया और वह उनपर चिल्लाया तथा उनसे वहां से जाने को कहा।

अभियोजकों के अनुसार पीड़ित कैबरेरा का सामना करने के लिए अपनी कार से बाहर निकला। कैबरेरा ने पीड़ित के सिर पर मुक्का मारा और इसके बाद अपनी पिस्तौल निकालकर गोली चलाई।

उन्होंने कहा कि हालांकि पीड़ित को गोली नहीं लगी। इसके बाद कैबरेरा ने 911 पर फोन कर कहा कि पीड़ित ने उसपर हमला किया, जिसके बाद उसने गोली चला दी, लेकिन एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस बात को झूठा बताया।

शिकागो पुलिस विभाग में पिछले आठ साल से कार्यरत कैबरेरा को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि कैबरेरा ने वाहन चलाते समय शराब पी रखी थी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुकदमे के दौरान आरोपी डेस्क ड्यूटी करेगा।

एपी सिम्मी मानसी नेत्रपाल

नेत्रपाल