कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर चीन ने अस्पतालों में आईसीयू की संख्या बढ़ाई
कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर चीन ने अस्पतालों में आईसीयू की संख्या बढ़ाई
बीजिंग, 11 दिसंबर (एपी) कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर चीन अस्पतालों में व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश कर रहा है और इसने गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) की संख्या बढ़ा दी है।
यह व्यवस्था वायरस रोधी पाबंदियों को वापस लेने के बाद की गई है, जिसने लोगों को उनके घर में बंद रहने के लिए मजबूर कर दिया था तथा आर्थिक विकास को भी धीमा कर दिया था और इसके विरोध में प्रदर्शन भी हुए थे।
सरकारी मीडिया के अनुसार, महामारी के मामलों में वृद्धि के चलते अस्पतालों में आईसीयू की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि उत्पन्न स्थिति से निपटा जा सके।
चीन में रविवार को महामारी के 10,815 नए मामले सामने आए जिनमें 8,477 मामले बिना लक्षण वाले हैं।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



