China Temple Fire News: 1500 साल पुराने मंदिर में लगी भीषण आग, बहुमंजिला इमारत जलकर राख, हादसे का खौफनाक मंजर वायरल, देखें वीडियो

China Temple Fire News: 1500 साल पुराने मंदिर में लगी भीषण आग, बहुमंजिला इमारत जलकर राख, हादसे का खौफनाक मंजर वायरल, देखें वीडियो

China Temple Fire News: 1500 साल पुराने मंदिर में लगी भीषण आग, बहुमंजिला इमारत जलकर राख, हादसे का खौफनाक मंजर वायरल, देखें वीडियो

China Temple Fire News/Image Source: IBC24

Modified Date: November 14, 2025 / 09:16 am IST
Published Date: November 14, 2025 9:14 am IST
HIGHLIGHTS
  • योंगचिंग मंदिर में भीषण आग,
  • वेनचांग पैविलियन जलकर राख,
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो,

चीन: China Temple Fire News:  चीन के जियांगसू प्रांत के झांगजियागांग इलाके में ऐतिहासिक योंगचिंग मंदिर में आग लग गई। घटना सुबह लगभग 11:24 बजे हुई। देखते ही देखते मंदिर का प्रसिद्ध वेनचांग पैविलियन आग की चपेट में आ गया।

योंगचिंग मंदिर में भीषण आग (Yongching Temple Fire)

वेनचांग पैविलियन मंदिर परिसर की एक बहुमंजिला लकड़ी की इमारत थी। इसे प्राचीन चीनी शैली में बनाया गया था। आग इतनी तेज थी कि लपटें और धुआँ दूर-दूर तक फैल गए। सोशल मीडिया पर आग से लिपटे पैविलियन के कई वीडियो वायरल हो गए।

 ⁠

वेनचांग पैविलियन जलकर राख (Zhangjiagang Temple Incident)

China Temple Fire News:  स्थानीय प्रशासन ने बताया कि दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। दोपहर तक स्थिति नियंत्रण में आ गई। राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग ने वेनचांग पैविलियन को पूरी तरह नष्ट कर दिया। लेकिन मंदिर की मुख्य संरचनाएं सुरक्षित रही। ये इमारतें छठी सदी की हैं और दक्षिणी राजवंश के समय की महत्वपूर्ण वास्तुकला का प्रतीक मानी जाती हैं।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।