चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने विमान दुर्घटना पर शोक जताया

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने विमान दुर्घटना पर शोक जताया

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने विमान दुर्घटना पर शोक जताया
Modified Date: June 13, 2025 / 03:12 pm IST
Published Date: June 13, 2025 3:12 pm IST

बीजिंग, 13 जून (भाषा) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संदेश भेजकर अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर संवेदना व्यक्त की।

बृहस्पतिवार को लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 265 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को भेजे संदेश में शी ने दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने पर दुख व्यक्त किया।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, शी ने चीन सरकार और लोगों की ओर से जानमाल के नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की, घायलों व शोक संतप्त परिवारों के प्रति सहानुभूति जाहिर की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

 ⁠

चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने भी प्रधानमंत्री मोदी को शोक संदेश भेजा।

बृहस्पतिवार को 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मरने वालों में 241 यात्री और उस मेडिकल कॉलेज के 24 लोग शामिल हैं, जिसपर विमान गिरा।

एआई 171 विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक तथा चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। इस दुर्घटना में एक भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक की जान बच गई।

शी ने ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय को भी एक अलग शोक संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने विमान दुर्घटना में मारे गए ब्रिटिश लोगों के प्रति दुख व शोक व्यक्त किया।

चीन के प्रधानमंत्री ली ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टारमर को शोक संदेश भेजा।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में