नेपाल के ‘जेन जेड’ आंदोलन पर गठित जांच आयोग ने पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक को पूछताछ के लिए बुलाया

नेपाल के ‘जेन जेड’ आंदोलन पर गठित जांच आयोग ने पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक को पूछताछ के लिए बुलाया

नेपाल के ‘जेन जेड’ आंदोलन पर गठित जांच आयोग ने पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक को पूछताछ के लिए बुलाया
Modified Date: December 24, 2025 / 12:59 am IST
Published Date: December 24, 2025 12:59 am IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू , 23 दिसंबर (भाषा) नेपाल के ‘जेन जेड’ आंदोलन से संबंधित घटनाओं की जांच के लिए गठित जांच आयोग ने पूर्व गृह मंत्री रमेश लेखक को पूछताछ के लिए तलब किया है।

इस आंदोलन के दौरान हिंसक घटनाओं में 77 लोग मारे गए थे।

 ⁠

आयोग के प्रवक्ता बिज्ञान राज शर्मा के हवाले से एक निजी टेलीविजन चैनल ने बताया कि लेखक को एक पत्र भेजकर उनसे सात दिनों के भीतर पूछताछ के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

नेपाल में आठ और नौ सितंबर को ‘जेन जेड’ के आंदोलन के दौरान हिंसक घटनाओं में कुल 77 लोग मारे गए, जिनमें 22 युवा शामिल थे।

इस आंदोलन के चलते के.पी. शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता से बेदखल हो गयी थी।

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में