चेक गणराज्य में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में भारी बढ़ोत्तरी

चेक गणराज्य में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में भारी बढ़ोत्तरी

  •  
  • Publish Date - October 16, 2020 / 01:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

प्राग, 16 अक्टूबर (एपी) चेक गणराज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 9,721 नए मामले सामने आए। एक दिन पहले भी देश में संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा लगभग इतना ही था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़े प्रदान किए।

लगभग एक करोड़ की आबादी वाले इस देश में अब तक संक्रमण के कुल 149,010 मामले सामने आए हैं जिनमें से 1,230 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के कुल मामलों में से करीब 50,000 मामलों की पुष्टि पिछले सप्ताह हुई है।

देश भर के अस्पताल कोविड-19 रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अन्य कार्यक्रम को स्थगित कर रहे हैं।

सरकार का कहना है कि अक्टूबर के अंत तक अस्पताल रोगियों से भर जाने की संभावना है।

चेक सेना प्राग के प्रदर्शनी केंद्र में 500 मरीजों के लिए सप्ताहांत में एक फील्ड अस्पताल का निर्माण शुरू करेगी। सरकार पड़ोसी देश जर्मनी और कुछ अन्य देशों के साथ बातचीत कर रही है ताकि चेक गणराज्य की स्वास्थ्य प्रणाली में थोड़ी मदद मिल सके।

एपी शुभांशि मनीषा

मनीषा