कोविड-19: ब्रिटेन स्थित भारतीय मूल के चिकित्सक टेलीमेडिसिन के जरिए करेंगे मदद

कोविड-19: ब्रिटेन स्थित भारतीय मूल के चिकित्सक टेलीमेडिसिन के जरिए करेंगे मदद

  •  
  • Publish Date - May 2, 2021 / 03:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, दो मई (भाषा) ब्रिटेन में भारतीय मूल के चिकित्सकों ने रविवार को कहा कि वे कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए भारतीय अस्पतालों के सहयोग से अपनी टेलीमेडिसिन परियोजना का तेजी से विस्तार कर रहे हैं।

बिटिश एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन (बीएपीआईओ) ने एक ऑनलाइन अपील के जरिए लगभग 1.08 लाख पाउंड जुटाए हैं और कहा कि शुरुआत में जारी की गई धनराशि के जरिए अक्षय पात्र की मदद से भारत में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा और इसके तुरंत बाद जरूरी उपकरणों की खरीद की जाएगी।

इस बीच बीएपीआईओ की टेलीमेडिसिन परियोजना को ब्रिटेन के जनरल मेडिकल काउंसिल (जीएससी) से मंजूरी मिल गई है और नागपुर के अस्पतालों के साथ टेली परामर्श की सुविधा पहले ही शुरू की जा चुकी है। अगले कुछ दिनों में इस सेवा का विस्तार किया जाएगा।

बीएपीआईओ के सचिव डॉ पराग सिंघल ने कहा, ‘‘यह प्रयास भारत में काम के दबाव को महसूस कर रहे हमारे सहयोगियों की मदद के लिए किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टेलीमेडिसिन परियोजना बहुत अच्छी चल रही है। हमारे पास सैकड़ों स्वयंसेवक हैं, जिन्होंने इसके लिए अपना समर्थन जताया है और इसका मकसद तीन मोर्चों- सीटी स्कैन समीक्षा,डिजिटल माध्यम से कम गंभीर मामलों में मदद करना और मरीजों की घर में मदद करना। इसके लिए 1,000 डॉक्टरों के साथ आने की उम्मीद है।’’

संघ ने कहा कि वह लंदन में भारतीय उच्चायोग और विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

भाषा पाण्डेय उमा

उमा