पत्रकार की चाकू मारकर हत्या, घर के बाहर इस हालत में मिला शव, मचा हड़कंप
dead body of Journalist found in this condition outside the house : पत्रकार की चाकू मारकर हत्या, घर के बाहर इस हालत में मिला शव, मचा हड़कंप...
Sheikh Hasina on the agreements with India
नई दिल्ली। Journalist killed outside the house : अमेरिका में लास वेगास के एक खोजी पत्रकार की उसके घर के बाहर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है।
‘लास वेगास रिव्यू जर्नल’ ने खबर दी है कि सूचना मिलने के बाद लास वेगास के मेट्रोपोलिटन पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां उन्हें पत्रकार जेफ जर्मन (69) शनिवार सुबह साढ़े दस बजे मृत मिले और शव पर चाकू घोंपे जाने के निशान थे। क्लार्क काउंटी के मृत्यु की वजह की जांच करने वाले अधिकारी के दफ्तर ने बताया कि जर्मन को कई बार चाकू घोंपा गया जिससे उनकी मौत हुई है।
Read More : अब पोर्न स्टार संभालेंगी इस देश की कमान?
पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है, जर्मन का किसी शख्स के साथ झगड़ा हुआ था जिस वजह से उनपर चाकू से हमला किया गया। लास वेगास मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग के प्रवक्ता कैप्टन डोरी कोरेन प्रेस वार्ता में बताया, “ हमारा मानना है कि झगड़ा उनके घर के बाहर हुआ। हमारे हाथ कुछ सुराग लगे हैं और हम संदिग्ध की तलाश में हैं।”
‘लास वेगास रिव्यू जर्नल’ के कार्यकारी संपादक ग्लेन कूक ने कहा कि जर्मन ने अखबार के अधिकारियों को अपनी सुरक्षा को खतरे के बारे में कोई आशंका व्यक्त नहीं की थी।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



