युद्ध से पहले ताईवान को लगा बड़ा झटका, मिसाइल प्रोडक्शन लीड कर रहे रक्षा अधिकारी की मौत
defense officer leading the missile production of taiwan died: युद्ध से पहले ताईवान को लगा बड़ा झटका, मिसाइल प्रोडक्शन लीड कर रहे रक्षा अधिकारी
China-Taiwan War : नई दिल्ली। देश-दुनिया में इन दिनों काफी तनाव का माहौल बना हुआ है। एक तरफ जहां देश में रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से तनाव और चिंताजनक स्थिति बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर अब चीन और ताइवान में सभी देशों की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, चीन के उकसावे पूर्व युद्धाभ्यास के दौरान ताइवान के एक प्रमुख मिसाइल प्रोडक्शन अधिकारी एक होटल में मृत पाए गए हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read More : सावधान! कहीं आप भी तो नहीं करते इन ड्रिंक्स का सेवन? एक कैन में होती है 10 चम्मच चीनी
मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी का लाश दक्षिणी ताइवान के एक होटल में मिली है। इसकी जानकारी ताइवानी पुलिस ने हाल ही में दी है। बता दें कि ताइवान इस समय चीनी धमकियों और उसके सैन्य अभ्यास के चलते तनाव और संघर्ष से घिरा है। उसने अपनी सेना, मिसाइल सिस्टम और समंदर में गश्ती जहाजों को सक्रिय कर दिया और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आह्वान किया है कि चीन की तर्कहीन और गैर-जिम्मेदाराना कार्रवाई को रोका जाए।

Facebook



