मादुरो के मामले में अदालत में पैरवी को लेकर तकरार

मादुरो के मामले में अदालत में पैरवी को लेकर तकरार

मादुरो के मामले में अदालत में पैरवी को लेकर तकरार
Modified Date: January 10, 2026 / 08:39 am IST
Published Date: January 10, 2026 8:39 am IST

न्यूयॉर्क, 10 जनवरी (एपी) वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर मादक पदार्थ तस्करी के मामले में अमेरिका की अदालत में आरोप तय होने के कुछ दिनों बाद इस बात को लेकर तकरार शुरू हो गई है कि इस अहम मामले में अदालत में मादुरो का प्रतिनिधित्व कौन बनेगा।

मादुरो के साथ अदालत में मौजूद बचाव पक्ष के वकील बैरी पोलाक ने आरोप लगाया कि वकील ब्रूस फाइन बिना अनुमति के इस मामले में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रॉनाल्ड रीगन के कार्यकाल में उप-अटॉर्नी जनरल रह चुके ब्रूस फाइन ने कहा कि शुक्रवार को एक न्यायाधीश ने उनसे मादुरो से यह विवाद सुलझाने को कहा था।

 ⁠

फाइन ने मैनहैटन की संघीय अदालत के न्यायाधीश एल्विन के. हेलरस्टीन से कहा कि मादुरो के करीबी लोगों या उनके परिवार से जुड़े भरोसेमंद लोगों ने उनसे मदद मांगी थी।

उन्होंने कहा कि ये सभी मादुरो को उनकी गिरफ्तारी और आपराधिक मामले से जुड़ी स्थिति को समझने और उससे निपटने में मदद चाहते थे। फाइन ने मादुरो की गिरफ्तारी और आपराधिक मामले से जुड़ी स्थिति को “असाधारण, चौंकाने वाले और बेहद खतरनाक हालात” बताया।

फाइन ने न्यायाधीश को लिखे एक पत्र में कहा कि उनका मादुरो से फोन, वीडियो या किसी भी तरह का सीधा संपर्क नहीं हुआ है। मादुरो इस समय ब्रुकलिन की एक संघीय जेल में बंद हैं। हालांकि, फाइन ने लिखा कि मादुरो ने इस मामले में उनसे मदद लेने की इच्छा जताई थी।

यह विवाद पहली बार बृहस्पतिवार को सामने आया, जब पोलाक ने न्यायाधीश हेलरस्टीन से फाइन को मादुरो की कानूनी टीम में शामिल करने की उनकी मंजूरी वापस लेने का अनुरोध किया।

पोलाक ने कहा कि फाइन मादुरो के वकील नहीं हैं और उन्होंने फाइन को न्यायाधीश के समक्ष इसके विपरीत कोई भी दस्तावेज दाखिल करने के लिए अधिकृत नहीं किया था।

मादुरो की ओर से सोमवार को अदालत में केवल अधिवक्ता पोलाक ही मौजूद थे। दक्षिण अमेरिका के अपदस्थ नेता मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस ने उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया है कि मादुरो ने मादक पदार्थ गिरोहों के साथ मिलकर अमेरिका में हजारों टन कोकीन की तस्करी में मदद की।

इससे दो दिन पहले अमेरिकी विशेष बलों ने मादुरो और फ्लोरेस को काराकस स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया था।

एपी खारी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में