श्रीलंका के स्थानीय चुनावों में दिसानायके के नेतृत्व वाली एनपीपी आगे

श्रीलंका के स्थानीय चुनावों में दिसानायके के नेतृत्व वाली एनपीपी आगे

श्रीलंका के स्थानीय चुनावों में दिसानायके के नेतृत्व वाली एनपीपी आगे
Modified Date: May 7, 2025 / 10:03 am IST
Published Date: May 7, 2025 10:03 am IST

कोलंबो, सात मई (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) स्थानीय चुनावों में सबसे अधिक परिषदों में जीत हासिल करने वाली एकमात्र पार्टी बनकर उभरी है। हालांकि, चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, पार्टी को अकेले दम पर सत्ता हासिल करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

जिन 339 परिषदों में चुनाव हुए, उनमें से 200 से अधिक के परिणाम घोषित हुए, जिनमें से 50 से अधिक पर एनपीपी ने पूर्ण नियंत्रण प्राप्त कर लिया। अधिकांश अन्य परिषदों में पार्टी बढ़त बनाए हुए हैं, हालांकि संयुक्त विपक्षी दलों के पास उससे अधिक सीट हैं।

तमिल बहुल उत्तरी क्षेत्र में इलानकई तमिल अरासु कच्ची (आईटीएके) का दबदबा रहा और उसने क्षेत्र की अधिकांश परिषदों पर जीत हासिल की।

 ⁠

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में