पृथ्वी को भारी पड़ सकता है साल 2018

पृथ्वी को भारी पड़ सकता है साल 2018

  •  
  • Publish Date - November 21, 2017 / 08:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

एक वैज्ञानिक रिसर्च के मुताबिक साल 2018 में दुनिया के कई हिस्सों में भूकंप तबाही मचा सकती है. ये चेतावनी अमेरिका जियोलॉजिकल ने दी है.

ये भी पढ़ें- भारतीय मूल के दलवीर भंडारी दोबारा बने ICJ, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई

ये भी पढ़ें- जाने जज का अब तक 50 कनेक्शन..

 भूगर्भीय हलचल पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिकों की माने तो पृथ्वी के घूमने की रफ्तार में काफी अंतर पाया गया है. जिसके चलते भूकंप आने की संभावनाओं को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. 

ये भी पढ़ें- 9 साल की मॉडल ने 19 करोड़ में किया जिस्म का सौदा

इस विषय पर शोध कर रहे है वैज्ञानिकों ने 1900 साल पहले आए सभी बड़े भूकंपों के बार में जानकारी हासिल किया है. जिसके मुताबिक, बीते पांच साल में दुनिया में धरती के अंदर उथल-पुथल की घटनाएं बढ़ी हैं.

ये भी पढ़ें- विजय माल्या को भारत में लगता है जान का खतरा

वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछली सदी में पृथ्वी की घूमने की रफ़्तार के फर्क आने के कारण करीब पांच बार 7 मैग्नीट्यूड के भूकंप आए थे.

 

 

वेब डेस्क, IBC24