मिस्र में पुलिसकर्मी ने पर्यटक स्थल पर गोलीबारी की, दो इजराइली नागरिकों समेत तीन की मौत
मिस्र में पुलिसकर्मी ने पर्यटक स्थल पर गोलीबारी की, दो इजराइली नागरिकों समेत तीन की मौत
काहिरा, आठ अक्टूबर (एपी) मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर में रविवार को एक पुलिसकर्मी ने एक पर्यटक स्थल पर इजराइली पर्यटकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिससे इजराइल के दो और मिस्र के एक नागरिक की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
‘एक्स्ट्रा न्यूज’ चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा कि यह घटना शहर के ‘पोम्पी पिलर’ पर्यटन स्थल पर हुई। उन्होंने बताया कि घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया गया है।
मिस्र में हुई यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब इजराइल और फलस्तीनी चरमपंथियों के बीच संघर्ष जारी है।
एपी शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



