यूरोपीय संघ के नियामक को ऑक्सफोर्ड कोविड-19 टीके को मंजूरी देने का अनुरोध मिला | EU regulator receives request to approve Oxford Covid-19 vaccine

यूरोपीय संघ के नियामक को ऑक्सफोर्ड कोविड-19 टीके को मंजूरी देने का अनुरोध मिला

यूरोपीय संघ के नियामक को ऑक्सफोर्ड कोविड-19 टीके को मंजूरी देने का अनुरोध मिला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : January 12, 2021/11:46 am IST

लंदन, 12 जनवरी (एपी) यूरोपीय औषधि एजेंसी ने कहा कि एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने अपने कोविड-19 टीके के लिए लाइसेंस को लेकर यूरोपीय संघ में आवेदन किया है।

नियामक ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि त्वरित प्रक्रिया के तहत टीके को हरी झंडी देने के लिए उसे आवेदन प्राप्त हुआ है और एजेंसी की 29 जनवरी को होने वाली बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है, बशर्ते ‘‘टीके की गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रभावकारिता पर दिए गए आंकड़े पर्याप्त और पूर्ण हों।’’

यूरोपीय संघ के 27 देशों की औषधि नियामक एजेंसी पहले ही कोविड-19 के दो टीकों… पहला, अमेरिकी कंपनी फाइजर और जर्मनी कंपनी बायोएनटेक और दूसरा मॉडर्ना द्वारा बनाए गए, को मंजूरी दे चुकी है।

ब्रिटेन ने पिछले महीने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके को मंजूरी दी और उसका उपयोग कर रहा है। भारत ने इस टीके को इसी माह (जनवरी, 2021 में) मंजूरी प्रदान की है।

एपी अर्पणा पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)