ईयू ने पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त किए जाने का संदेह जाहिर किया, जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी

ईयू ने पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त किए जाने का संदेह जाहिर किया, जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी

  •  
  • Publish Date - September 28, 2022 / 01:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

ब्रसेल्स, 28 सितंबर (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा कि संघ को संदेह है कि पानी के नीचे बनी दो प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को जानबूझकर क्षतिग्रस्त किया गया।

उन्होंने इस संदर्भ में जवाबी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

ईयू के 27 सदस्य देशों की ओर से जारी एक बयान में बोरेल ने कहा, ‘‘सभी उपलब्ध जानकारी व सबूत इस ओर इशारा करते हैं कि रिसाव जानबूझकर किए गए कृत्यों का परिणाम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यूरोपीय ऊर्जा बुनियादी ढांचे में जानबूझकर कोई भी व्यवधान डालने की कोशिश पूरी तरह से अस्वीकार्य है। एकजुटता से इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।’’

भू-वैज्ञानिकों ने मंगलवार को बताया था कि बाल्टिक सागर में विस्फोटों से पहले रूस से जर्मनी तक जाने वाली पानी के नीचे बनी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में रिसाव की जानकारी मिली है।

एपी निहारिका माधव

माधव