पाकिस्तान में पटाखा भंडारण केंद्र में विस्फोट, कम से कम 25 लोग घायल
पाकिस्तान में पटाखा भंडारण केंद्र में विस्फोट, कम से कम 25 लोग घायल
कराची, 21 अगस्त (एपी) पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में बृहस्पतिवार को पटाखे के एक भंडारण केंद्र में विस्फोट होने से कम से कम 25 लोग घायल हो गए जिनमें से कई की हालत गंभीर है। पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
टेलीविजन फुटेज में उस इमारत से धुआं उठता दिख रहा था जहां पटाखे रखे गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आसपास की दुकानों के शीशे टूटकर सड़क पर बिखर गए और लोग दहशत में घटनास्थल से भागने लगे।
पुलिस के एक अधिकारी असद रजा ने बताया कि दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे जबकि एंबुलेंस से घायलों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया। घायलों में राहगीर भी शामिल थें।
विस्फोट में जिन्ना रोड स्थित कई दुकानों और गुजर रहे वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।
विस्फोट का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।
जनवरी में, पूर्वी पंजाब प्रांत के शहर मंडी बहाउद्दीन में एक पटाखा भंडारण स्थल पर हुए इसी तरह के विस्फोट में छह लोग मारे गए थे।
भाषा राखी अविनाश
अविनाश

Facebook



