स्पेन के बायोडीजल उत्पादन संयंत्र में धमाका, दो की मौत

स्पेन के बायोडीजल उत्पादन संयंत्र में धमाका, दो की मौत

स्पेन के बायोडीजल उत्पादन संयंत्र में धमाका, दो की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: May 26, 2022 8:28 pm IST

मेड्रिड, 26 मई (एपी) उत्तरी स्पेन में स्थित एक बायोडीजल उत्पादन संयंत्र में बृहस्पतिवार को एक धमाका हुआ जिससे दो लोगों की मौत हो गई और पास में ही घूमने आए 250 बच्चों को वहां से निकालना पड़ा।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के पास धमाके का जो वीडियो है उसमें ला रिओजा के उत्तरी क्षेत्र में स्थित संयंत्र से उठते धुएं को देखा जा सकता है। पुलिस के अनुसार, दोनों मृतक संयंत्र में काम करने वाले मजदूर थे।

पुलिस ने एक बयान में कहा, “संयंत्र से कुछ मीटर दूर 250 बच्चे ‘फील्ड ट्रिप’ पर आए थे जिन्हें खतरे के स्थान से सुरक्षित दूसरी जगह पहुंचा दिया गया।” कोई बच्चा घायल नहीं हुआ है और अधिकारी धमाके के कारण की जांच कर रहे हैं।

 ⁠

एपी यश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में