Pakistan Bomb Blast: रमजान से पहले बड़ा हादसा, जुमे की नमाज के दौरान हुआ धमाका, हादसे में 5 की मौत दर्जनों घायल
Pakistan Bomb Blast: रमजान से पहले बड़ा हादसा, जुमे की नमाज के दौरान हुआ धमाका, हादसे में 5 की मौत दर्जनों घायल
Pakistan Bomb Blast/ Image Credit: IBC24 File
- उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में मदरसे में हुआ जोरदार विस्फोट
- हादसे में 5 की मौत 20 घायल
- धमाके के पीछे आत्मघाती बम का शक
- विस्फोट में मदरसे के केयरटेकर प्रमुख हमीदुल हक हक्कानी की मौत की पुष्टि की
इस्लामाबाद। Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के इस्लामाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में एक मदरसे में आज यानी शुक्रवार को एक जोरदार विस्फोट हो गया। जिससे की इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बताया गया कि, यह मदरसा प्रांत के नौशेरा इलाके में स्थित है और इस ब्लास्ट में मदरसे के प्रमुख भी घायल हो गए हैं।
बता दें कि, खैबर पख्तूनख्वा के आईजीपी जुल्फिकार हमीद ने बताया कि धमाके के पीछे आत्मघाती बम का शक है, जिसमें हमीदुल हक को निशाना बनाया गया। वहीं इस हमले में खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव शाहब अली शाह ने विस्फोट में मदरसे के केयरटेकर और जमीयत उलेमा इस्लाम के प्रमुख हमीदुल हक हक्कानी की मौत की पुष्टि की है।
Pakistan Bomb Blast: मिली जानकारी के अनुसार धमाका जुमा की नमाज के दौरान हुआ था। वहीं इस धमाके के बाद मौके पह पहुंचे बचाव दल ने सभी के शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद नौशेरा और पेशावर दोनों अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर और राज्यपाल फैसल करीम कुंदी ने आत्मघाती धमाके की निंदा की है। बताया गया कि, इस मदरसे की स्थापना सितंबर 1947 में इस्लामिक विद्वान मौलाना अब्दुल हक हक्कानी ने की थी।

Facebook



