अमेरिका : बाल्टीमोर पुल गिरने के मामले में एफबीआई ने फौजदारी जांच शुरू की

अमेरिका : बाल्टीमोर पुल गिरने के मामले में एफबीआई ने फौजदारी जांच शुरू की

  •  
  • Publish Date - April 15, 2024 / 06:04 PM IST,
    Updated On - April 15, 2024 / 06:04 PM IST

बाल्टीमोर, 15 अप्रैल (एपी) अमेरिका के बाल्टीमोर स्थित फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज के ध्वस्त होने के मामले में संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने फौजदारी जांच शुरू की है। मामले से अवगत एक व्यक्ति ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जांच मुख्य रूप से इस बिंदु पर केंद्रित होगी कि किन परिस्थितियों में घटना हुई और क्या सभी संघीय कानूनों का अनुपालन किया गया था।

पूरे प्रकरण की जानकारी सार्वजनिक रूप से देने के लिए अधिकृत नहीं होने की वजह से व्यक्ति ने पहचान गुप्त रखते हुए एसोसिएटेड प्रेस को यह जानकारी दी।

एजेंसी ने सोमवार को बताया कि उसकी टीम मालवाहक जहाज डाली पर सवार है और अदालत द्वारा अधिकृत कानून प्रवर्तन गतिविधि को अंजाम दे रही है।

पूरे प्रकरण की एफबीआई जांच की खबर सबसे पहले वाशिंगटन पोस्ट ने दी थी।

एपी धीरज वैभव

वैभव