कुवैत हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल पर आग लगी

कुवैत हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल पर आग लगी

  •  
  • Publish Date - March 28, 2022 / 01:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

दुबई, 28 मार्च (एपी) कुवैत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्माणाधीन एक नए टर्मिनल में सोमवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तौहीद अल-कंदारी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि कुवैत सिटी में आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी अब भी प्रयास कर रहे हैं।

अल-कंदारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। घटना में कोई हताहत हुआ है या नहीं, यह भी तत्काल स्पष्ट नहीं है।

सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट हुई हैं जिसमें रनवे पर विमानों की कतारों के पीछे गहरा धुंआ उठता दिख रहा है। सोमवार की सुबह कुछ उड़ानों में देरी हुई थी, हालांकि नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने कहा कि उड़ानों में देरी आग लगने की वजह से नहीं हुई थी।

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा