Firing at Kapil Sharma’s Cafe: कपिल शर्मा के आलीशान कैफे पर फायरिंग, शख्स ने चलाई कई राउंड गोलियां, इस खूंखार आतंकी ने ली हमले की जिम्मेदारी
Firing at Kapil Sharma's Cafe: कपिल शर्मा के कनाडा वाले KAP'S CAFE पर ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोलीबारी की गई।
Firing at Kapil Sharma's Cafe/ Image Credit: IBC24 X Handle
- कपिल शर्मा के आलीशान कैफे पर फायरिंग।
- कनाडा में है कपिल शर्मा का कैफे।
- आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली हमले की जिम्मेदारी।
नई दिल्ली: Firing at Kapil Sharma’s Cafe: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कपिल शर्मा के कनाडा वाले KAP’S CAFE पर ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोलीबारी की गई। कपिल शर्मा ने हाल ही में इस कैफे को खोला है। इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं है। वहीं गोलीबारी के बाद मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। कपिल के कैफे पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स रात के अंधेरे में कैफे पर फायरिंग कर रहा है। ये शख्स कार में बैठकर अंधाधुंध फायरिंग करता दिखा है।
मोस्ट वांटेड आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली हमले की जिम्मेदारी
Firing at Kapil Sharma’s Cafe: कपिल के कैफे पर हुए हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। आतंकी हरजीत सिंह लड्डी के तार बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हैं। इतना ही नहीं लड्डी भारत में मोस्ट वांटेड है और उस पर 10 लाख का इनाम भी है। बताया जा रहा है कि, हरजीत सिंह लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान की वजह से ये हमला कराया है। हरजीत सिंह लड्डी एनआईए की मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट में है।
सावन सोमवार का आज पहला दिन || आगे देखिए सुबह की बड़ी खबर
#SawanSomvar #Sawan2025
https://t.co/u5JE5DiraJ— IBC24 News (@IBC24News) July 11, 2025
अब तक नहीं आया कपिल का बयान
Firing at Kapil Sharma’s Cafe: वहीं, इस मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा या उनकी पूरी टीम की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस के अनुसार, कपिल शर्मा के कैफ पर कई राउंड गोलीबारी हुई है। कैफे में गोलियों के निशान हैं। इलाके को सील कर दिया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Facebook



