पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सुरक्षा शिविर पर हमला नाकाम, पांच हमलावर मारे गए

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सुरक्षा शिविर पर हमला नाकाम, पांच हमलावर मारे गए

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सुरक्षा शिविर पर हमला नाकाम, पांच हमलावर मारे गए
Modified Date: December 19, 2025 / 02:34 pm IST
Published Date: December 19, 2025 2:34 pm IST

पेशावर, 19 दिसंबर (भाषा) पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को एक सुरक्षा शिविर पर हुए आत्मघाती हमले को नाकाम कर दिया गया और सुरक्षाबलों ने पांच उग्रवादियों को मार गिराया।

अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीरान शाह की दत्ता खेल तहसील में बोया किला स्थित शिविर में हुई घटना में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि उग्रवादियों में से एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को सुरक्षा शिविर में घुसा दिया और विस्फोट कर दिया, जिससे अन्य चार हमलावरों को परिसर में प्रवेश करने और गोलीबारी शुरू करने का मौका मिल गया।

 ⁠

हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी पांच हमलावरों को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

हमले के तुरंत बाद, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

भाषा तान्या नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में