Kanker Amabeda Dharmantaran News: क्या सुलझ गया आमाबेड़ा में अंतिम संस्कार का विवाद?.. परिजन हुए राजी, गृहमंत्री विजय शर्मा ने कह दी ये बात..
Kanker Amabeda Dharmantaran News: इस मामले में पर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया है।
Kanker Amabeda Dharmantaran News || Image- IBC24 News File
- आमाबेड़ा धर्मांतरण पर अंतिम संस्कार विवाद
- परिजन ग्रामीण रीति से राजी
- गृहमंत्री विजय शर्मा की प्रतिक्रिया
Kanker Amabeda Dharmantaran News: कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आमाबेड़ा से लगे गांव बड़े तेवड़ा में धर्मांतरण पर विवाद हुआ। अपनी पूजा पद्धति बदल चुके सरपंच राजमन सलाम के पिता की मौत के बाद शव को आदिवासी समुदाय ने दफनाने का विरोध किया। इसके बाद विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया। हालाँकि अब इस विवाद के सुलझने की बात कही जा रही है। मृतक के परिजनों को ग्रामीण रीति रिवाज से अंतिम संस्कार के लिए राजी कर लिया गया है।
Kanker Amabeda Dharmantaran News: इस मामले में पर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया है। धर्मांतरण को लेकर समाज में नाराजगी है। भ्रम, प्रलोभन से धर्मांतरण कराया जाता है। धर्म स्वतंत्रताय बिल कुछ संशोधन के लिए रुका है। सबको कहना चाहिए धर्मांतरण बंद हो।
आमाबेड़ा विवाद पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान #Amabeda #Chhattisgarh #Conversion @vijaysharmacg @CG_Police @KankerPolice
— IBC24 News (@IBC24News) December 19, 2025
बहरहाल IBC24 ने इस पूरे विवाद की ग्राउंड रिपोर्टिंग करते हुए जमीनी हकीकत को बताया है..

Facebook



