बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया अब भी ‘गंभीर रूप से बीमार’: करीबी सहयोगी

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया अब भी ‘गंभीर रूप से बीमार’: करीबी सहयोगी

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया अब भी ‘गंभीर रूप से बीमार’: करीबी सहयोगी
Modified Date: November 29, 2025 / 10:48 pm IST
Published Date: November 29, 2025 10:48 pm IST

ढाका, 29 नवंबर (भाषा) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया अब भी ‘‘गंभीर रूप से बीमार’’ हैं और हालात स्थिर होने पर ही उन्हें उपचार के लिए विदेश जाने की सलाह दी जा सकती है। जिया के एक करीबी सहयोगी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जिया को 23 नवंबर को सीने में संक्रमण के कारण हृदय और फेफड़े दोनों प्रभावित होने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें चार दिन बाद हृदय देखभाल इकाई में स्थानांतरित कर दिया गया।

एक संवाददाता सम्मेलन में बीएनपी महासचिव मिर्जा फखर-उल-इस्लाम आलमगीर ने कहा कि जिया अब भी ‘‘गंभीर रूप से बीमार’’ हैं।

 ⁠

आलमगीर ने बताया, ‘‘चिकित्सकों ने कहा कि उन्हें विदेश में इलाज की आवश्यकता पड़ सकती है, लेकिन उनकी वर्तमान शारीरिक स्थिति विदेश यात्रा की अनुमति नहीं देती… उनकी हालत स्थिर होने पर ही इस पर पुनर्विचार किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के प्रमुख चिकित्सकों के अलावा, अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स और ब्रिटेन के लंदन क्लिनिक के विशेषज्ञ उनका इलाज कर रहे हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया।

इससे पहले दिन में, बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने खालिदा जिया की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और देशवासियों से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का आग्रह किया।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘बीएसएस’ ने शहाबुद्दीन के हवाले से एक बयान में कहा, ‘‘देश के लोकतांत्रिक परिवर्तन के इस महत्वपूर्ण मोड़ पर, मैं पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

भाषा खारी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में