भारतीय मूल के पूर्व डाक प्रबंधक ने ब्रिटेन में चोरी प्रकरण में जीत हासिल की

भारतीय मूल के पूर्व डाक प्रबंधक ने ब्रिटेन में चोरी प्रकरण में जीत हासिल की

भारतीय मूल के पूर्व डाक प्रबंधक ने ब्रिटेन में चोरी प्रकरण में जीत हासिल की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: April 23, 2021 1:10 pm IST

लंदन, 23 अप्रैल (भाषा) भारतीय मूल के डाक प्रबंधक उन 39 लोगों के समूह में शामिल हैं जिन्होंने शुक्रवार को ब्रिटेन में कोर्ट ऑफ अपील में जीत हासिल की। कई वर्ष पहले स्थानीय डाकघरों में नए कंप्यूटर लगाने के बाद उन पर धन चुराने और गलत खाता बनाने के आरोप थे।

इन पूर्व डाक उप प्रबंधकों को खामियों से युक्त आईटी प्रणाली का सामना करना पड़ा था जिसका नाम होराइजन था। इस कारण उन पर ब्रिटेन के पोस्ट ऑफिस लिमिटेड में धन चुराने के आरोप लगे।

उच्च न्यायालय ने 2019 में सैकड़ों दावाकर्ता और डाकघर के बीच 5.78 करोड़ पाउंड के समझौते को मंजूरी दी थी। 39 लोगों के इस समूह में सीमा मिश्रा और विजय पारेख भी हैं जिन्होंने खुद को निर्दोष बताया।

 ⁠

मिश्रा ने 2005 में जैसे ही सरे में डाकघर में पदभार संभाला, उन पर उनकी शाखा से 75 हजार पाउंड चुराने का आरोप लगाते हुए उन्हें गलत तरीके से 15 महीने की सजा सुनाई गई। उस समय मिश्रा गर्भवती थीं।

मिश्रा ने कहा, ‘‘अगर मैं गर्भवती नहीं होती तो निश्चित तौर पर आत्महत्या कर लेती।’’ उन्होंने शुक्रवार को कोर्ट ऑफ अपील के फैसले को ‘‘बड़ा अवसर’’ बताया।

भाषा नीरज नीरज माधव

माधव


लेखक के बारे में