न्यूयॉर्क, पांच जून (एपी) संयुक्त राष्ट्र जलवायु प्रमुख सिमोन स्टिएल ने कहा है कि दुनिया अगर ‘ग्लोबल वार्मिंग’ पर अंकुश लगाना चाहती है तो उसे जीवाश्म ईंधन को खत्म करने की जरूरत है।
स्टिएल ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि गर्मी पैदा करने वाले जीवाश्म ईंधन का मुद्दा एक ऐसा मुद्दा है, जो हर चर्चा या अधिकांश चर्चाओं में सबसे ऊपर रहा है।
उन्होंने कहा, “यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर पूरी दुनिया का ध्यान है। यह मुद्दा कैसे एजेंडे में बदलता है और जलवायु चर्चाओं के बाद इसके क्या परिणाम होंगे, यह देखने वाली बात होगी।”
उन्होंने कहा कि अगर दुनिया ‘ग्लोबल वार्मिंग’ पर अंकुश लगाना चाहती है तो उसे जीवाश्म ईंधन को खत्म करने की जरूरत है।
एपी जोहेब मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर पाक चुनाव
3 hours ago