मेक्सिको में दो साल पहले हुये हेलीकॉप्टर हादसे में चार गिरफ्तार

मेक्सिको में दो साल पहले हुये हेलीकॉप्टर हादसे में चार गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 26, 2020 / 04:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

मेक्सिको सिटी, 26 दिसंबर (एपी) मेक्सिको में 2018 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है । इस हादसे में तत्कालीन एवं एक पूर्व गवर्नर की मौत हो गयी थी । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अगस्ता 109 हेलीकाप्टर 24 दिसंबर 2018 को उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया । हादस के समय पुएबला की गवर्नर मार्था एरिका अलोंसो और उनके पति एवं पूर्व गवर्नर राफेल मोरेनो और तीन अन्य लोग सवार थे ।

मेक्सिको सिटी के अभिजोयन कार्यालय ने शुक्रवार को बताया कि इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो “हेलीकॉप्टर के कामकाज से संबंधित” एक कंपनी रोटर फ्लाइट सर्विसेज के लिये काम करते थे। उनके खिलाफ दोषपूर्ण हत्या, संपत्ति को नुकसान पहुंचाना एवं झूठी गवाही देने का आरोप है।

एपी रंजन प्रशांत

प्रशांत